सोशल मीडिया पर माँ काली का एक पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें माँ काली को आपत्ति जनक तरीके से दिखाया गया है. इस मामले में abp news संवाददाता से बात करते हुए सुमन नलवा (पीआरओ, दिल्ली पुलिस) ने कहा कि "एक वकील ने इस विषय मे शिकायत करते हुए आईएफएसओ यूनिट को सोशल मीडिया के माध्यम से अप्रोच किया था. चूंकि पोस्टर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है, इसलिए शिकायत के आधार पर स्पेशल सेल में आईपीसी की धारा 153a/ 295a ipc के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, उस फिल्म के director पर एफआईआर किया गया है. अगर कोई आरोपी विदेश में होता है तो इंटरनेशनल बायलॉज के अनुसार उससे इन्वेस्टिगेशन जॉइन करने के लिए सम्पर्क किया जाता है. दिल्ली पुलिस का मीडिया सेल लगातार सोशल मीडिया पर नज़र बनाये हुए है. सभी लोगों से अपील की जाती है कि वे किसी भी तरह की विवादित पोस्ट को वायरल न करें."